Thursday, October 23, 2014

अरब संस्कृति के इतिहास में वहाँ की भौगोलिक स्थिति, कबीलों का संगठन, अरबों की जातियाँ, कबीलों के मध्य, वर्षों तक लगातार चलने वाले युद्ध, उनकी आर्थिक, सामाजिक, एवं राजनैतिक स्थितियां, उनके धार्मिक विश्वास, उनकी वीरता और गौरव जैसे अनेक विषय हैं, जिस पर इस पुस्तक में लिखा गया है।
 इस पुस्तक में जातियों, कबीलो, मुख्य स्थानों और व्यवसायिक मार्गों के मानचित्र भी तैयार किये गये हैं क्योंकि इससे कम समय में सरल रूप से ज्ञान प्राप्त होता है ।
            इस में खलाफते राशिदा और उनके कार्यांे का पूर्ण रूप से विवरण किया गया है तथा पांचवां भाग खिलाफते बनी उमय्या और उनके शासकों के कार्यकाल पर आधरित हैं।
book ki price 160 india rs


No comments:

Post a Comment